Day: June 2, 2020

2 Posts

ताजा खबर

///प्रेस नोट///भोपाल प्रशासन के साथ एनडीआरफ की टीम भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में प्रवासी मजदूरों की स कुशल वापसी व आगमन में कर रही सहयोगमंगलवार को संत हीरदाराम नगर रेलवे स्टेशन, भोपाल में बजे इंदौर से चलकर पश्चिम बंगाल जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची । जिसमें मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरो की सकुशल वापसी कराने की व्यवस्था में भोपाल प्रशासन, रेलवे, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ विभाग के साथ साथ 11 वीं वाहिनी एनडीआरफ की टीम भी मौजूद रहीं।एन डी आर एफ करा रही सामाजिक दूरी का पालनइस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर स्क्रीनिंग के दौरान, टोकन बांटने के दौरान, पानी और खाना बांटने, मास्क बाटने, और ट्रेन में चढ़ने के दौरान लाउडस्पकरों व लाउड हैलर के जरिए, सोशल- डिस्टेंसिंग बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया।एनडीआरफ कर रही महामारी के प्रति जागरूकइस दौरान एनडीआरफ टीम प्रवासी मजदूरों को नोवल करोना महामारी से बचने हेतु, यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं बचाव के बारे में भी जागरूक करती रही।एनडीआरफ खाना व पानी बांटने में किया सहयोगएनडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय प्रशासन का खाना व पानी बांटने में भी सहयोग किया गया।एनडीआरएफ के टीम कमांडर निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आपदा सेवा सदैव सर्वत्र एनडीआरएफ मूल सिद्धांत है।इसलिये आपदा हो या ना हो एनडीआरएफ हमेशा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, हर प्रकार की आपदाओं / दुर्घटनाओं में कंधे से कन्धा मिलाकर, राहत एवं बचाव कार्यों में हर प्रकार का सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।इस दौरान एनडीआरएफ की टीम में उप निरीक्षक सत्यजीत सिंह , सहायक उप निरीक्षक ठाकर चंद, मुख्य आरक्षी, धर्म सिंह धामी , जरम सिह, नीरज कुमार, धर्मेंद्र , गुलाब राम ,नर्सिंग असिस्टेंट , राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार मेडिकल फर्स्ट रिस्पोंडर -अनिल कुमार, विमलेश कुमार, एच एन तिवारी, सुरेंद्र, सुभाष शर्मा, विद्या सागर,बलजीत सिंह,अवध किशोर शामिल रहे।

Design a site like this with WordPress.com
Get started